Wednesday, 3 December 2014

Ye Haseen Wadiyan Lyrics

Song Name : Ye Haseen Wadiyan


Movie : Roja (1993)

Singer(s) : S P Balasubramaniam, Chithra K S


Music Director : A R Rahman

Lyricist : P K Mishra
Photo N/A

Download
Lyrics :

ये हसीन वादियां, ये खुला आसमां
आ गये हम कहा, ऐ मेरे साजना
इन बहारों में दिल की कली खिल गयी
मुझ को तुम जो मिले हर खुशी मिल गयी

तेरे होठों पे हैं, हुस्न की बिजलियाँ
तेरे गालों पे हैं, जुल्फ की बदलियाँ
तेरे दामन की खुशबू से महके चमन
संगेमरमर के जैसा ये तेरा बदन

मेरी जान-ए-जां, मैं तेरी चाँदनी
छेड़ लो तुम आज कोई प्यार की रागिनी
ये हसीन वादियां, ये खुला आसमां
आ गये हम कहा, ऐ मेरे साजना

ये बंधन हैं प्यार का, देखो टूटे ना सजनी
ये जन्मों का साथ हैं, देखो छूटे ना सजना
तेरे आँचल की छाँव के तले, मेरी मंज़िल मुझे मिल गयी
तेरी पलकों की छाँव के तले, मोहब्बत मुझे मिल गयी

जी करता हैं साजना, दिल में तुम को बिठा लू
आ मस्ती की रात में, अपना तुम को बना लू
उठने लगे हैं तूफान क्यो, मेरे सीने में,ऐ सनम

तुम्हे चाहूँगा दिल-ओ-जान से, मेरी जान-ए-जान तेरी कसम

0 comments:

Post a Comment

Pages 381234 »
Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More