Song Name : Aaye Tum Yaad Mujhe
Movie : Mili (1975)

Singer (s) : Kishore Kumar

Music Director : Sachin Dev Burman

Lyrics : Yogesh

(With Rafi Sahab)
Lyrics :
आये तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
खुशबू लाई पवन, महका चन्दन
जिस पल नैनो में, सपना तेरा आये
उस पल मौसम पर, मेहंदी रच जाए
और तू बन जाए, जैसे दुल्हन
जब मैं रातो में, तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की, आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा, तेरा दर्पण
हर पल मन मेरा, मुझको से कहता हैं
जिस की धून में तू खोया रहता हैं
भर दे फूलों से, उसका दामन
0 comments:
Post a Comment